अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण, अंचल, नीलाम पत्र, निबंधन एवं अवैध उत्खनन की रोकथाम को लेकर हुई बैठक, अंचल में लंबित मामलों का शत प्रतिशत निष्पादन का दिया गया निर्देश

newsscale
3 Min Read

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल  की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण, अंचल, नीलाम पत्र, वाद  निबंधन एवं अवैध उत्खनन की रोकथाम हेतु समीक्षात्मक बैठक बुधवार को हुई। जिसमें सर्वप्रथम जिले में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर पूर्व कि बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन एवं प्रगति प्रतिवेदन की बिंदूवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि पूर्व में सीसीएल को निर्देशित किया गया था कि सभी कांटाघरो का नियमित सत्यापन कराएं तथा सत्यापन रिपोर्ट की हॉर्ड कॉपी जिला खनन कार्यालय को निश्चित रूप से उपलब्ध कराएंगे। इस संबंध में मगध परियोजना, पूर्णाडीह परियोजना, अशोका परियोजना व आम्रपाली परियोजना के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि आदेशानुसार नियमित सत्यापन कार्य कराया जाता है। प्रतिवेदन के माध्यम से जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के खनिजो के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स एवं अनुमंडल स्तरीय खनन टास्क फोर्स द्वारा जिलान्तर्गत विभिन्न क्षेत्रो का औचक निरीक्षण लगातार कर रही है। जांच के क्रम में अवैध मामले पाए जाने पर अवैध खननकर्ता के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। 01 जुलाई से 15 अगस्त 2023 तक कुल 730 सीएफटी बालू 2900 सीएफटी स्टोन जप्त किया गया है। वहीं 4,75,188 रुपया की राशि वसूली गई है और अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के चार मामले को न्यायालय में दर्ज कराया गया है। अपर समाहर्ता ने कहा माननीय एनजीटी न्यायादेश के अनुसार मानसून सत्र दिनांक 10 जून से 15अक्टूबर 2023 तक की अवधि में राज्यान्तर्गत नदी घाटो से बालू का उठाव पूर्णतः प्रतिबंधित है। अपर समाहर्ता ने खनन, परिवहन, मत्स्य विभाग, उत्पाद विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा वित्तीय वर्ष 23-24 में अभी तक लक्ष्य के विरूद्ध किये गये राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि दिसंबर माह तक राजस्व संग्रहण के प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें।अंचल की समीक्षा में म्यूटेशन, सक्सेसन म्यूटेशन, जीएम लैंड सर्वे रिर्पाेट, भु-अर्जन कार्यालय में लंबित मामले, निलाम पत्र, वाद, कर- संग्रहण, संदेहात्मक जमाबंदी के अभिलेख का सुनवाई समेत अन्य बिन्दुओं की समीक्षा कर अभियान मोड में लंबित वाद का निष्पादन करने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में डीएफओ उत्तरी राहुल मीना, एसडीओ मुमताज अंसारी, एसडीओ सिमरिया सुधीर कुमार दास, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गोरांग महतो, जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अभय कुमार झा, सभी अंचल अधिकारी समेत परियोजनाओं के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *