जंगल से संदेहास्पद स्थिति में महिला का शव बरामद, जंच में जूटी पुलिस…

0
133

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत् गांगपुर के बड़का बनखेता जंगल से पुलिस ने एक महिला का शव मंगलवार को संदहास्पद स्थिति में बरामद किया। शव जंगल मे गड्डा में गाड़ कर छिपाया गया था। शव की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव निवासी रोहन भुइयां की पत्नी विनीता 35 वर्ष के रूप में की गई। शव कई दिनों से पडे होने के कारण उसे अंतः परीक्षण के लिये बुधवार को रांची भेज दिया गया। इस सम्बंध में स्थानीय थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध महिला की हत्या करने व साक्ष्य छुपाने का मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि जंगल में शव पड़े होने का संदेह खुखड़ी उठाने गये कुछ ग्रामीणों को हुआ, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के उपरांत थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव, एसआई विजय कुमार गुप्ता दल-बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे महिला का शव बाहर निकाला गया। चार पांच दिनों पूर्व महिला की हत्या कर शव को यहां छुपाने की आशंका जताई जा रही है। मृतक का फोटो मोबाईल पर वायरल होने के बाद विनीता के पुत्र ने थाना पहुंचकर अपनी मा के रूप में शव की पहचान की। इधर गांव में तरह-तरह की चर्चा है। हत्या महिला के प्रेमी द्वारा प्रेम प्रसंग में करने की चर्चा चल रही है। प्रेमी पर हत्या करने का शक जाहिर किया जा रहा है। वहीं पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।