गुमला में हर्षाेल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मुख्य समारोह में किया झंडोत्तोलन

0
132

शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई एवं माल्यार्पण कर उनके बलिदान को याद करते हुए नमन किया गया

एसपी एहतेशाम वकारीब ने पुलिस केंद्र में‌ झंडोत्तोलन कर परेड की सलामी ली, सरकारी कार्यालयों , सार्वजनिक स्थलों पर भी हुआ झंडोत्तोलन

न्यूज स्केल संवाददाता अजय कुमार शर्मा
गुमलाः गुमला में स्वतंत्रता दिवस‌ हर्षाेल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर गुमला के परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम में हजारों लोग, एवं छात्र-छात्राओं एवं बच्चों की उपस्थिति में राष्ट्रीय गान करते हुए झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी। मौके पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने झंडोत्तोलन किया वहीं मौके पर गुमला एसपी एहतेशाम वकारीब एवं उपायुक्त ने परेड का निरीक्षण करते हुए परेड की सलामी ली। वहीं मौके पर उपायुक्त ने अपने संबोधन में देश की आजादी में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों वीर शहीदों एवं गुमला जिले के शहीद हुए वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि आज देश अपनी आजादी का 77वां वर्षगांठ मना रहा है, देशवासियों में खुशियां छलक रही है। देश निरंतर आजादी के बाद आगे बढ़ रहा है। गुमला जिले में भी केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का संचालन कर लोगों को उनकी मूलभूत सुविधाओं शिक्षा चिकित्सा जैसे विभिन्न योजनाओं का लाभ सुदूर ग्रामीण इलाकों तक होता है। उसे पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारे गुमला जिले में आदिवासियों एवं गरीब वंचितों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की योजनाओं का क्रिया संचालन किया जा रहा है और उसका लाभ उठाने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया गया है। उन्होंने गुमला की जनता को आजादी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देशवासियों के साथ जिले की जनता भी देश की शक्ति बढ़ाने में जिले का विकास बढने मे अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। इसके बाद समाहरणालय सहित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों कार्यालयों एवं समाजिक कार्यकर्ता भी अपने अपने स्थलों में झंडोत्तोलन कर देश की 77 वीं स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन करने वाले असमाजिक एवं राजनीतिक दलों के मारवाड़ी युवा मंच,‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ लायंस क्लब, चेंबर ऑफ कॉमर्स, समाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार पानवाला, एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों ने भी विभिन्न जगहों पर उनके प्रतीमा पर माल्यार्पण किया।