लोहरदगा केएनपी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

0
246

लोहरदगा। बदला टंगरा टोली स्थित के.एन.पी. स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। मौके पर ध्वजारोहण विद्यालय के प्रिंसिपल मनोज कुमार मिश्रा के द्वारा की गई। तत्पश्चात बच्चों ने परेड के द्वारा धवज पर अपनी निष्ठा व्यक्त की। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम में भाषण, नन्हा मुन्हा राही हूं, देश का सिपाही हूं पर नृत्य, ये वतन ये वतन पर गान की प्रस्तुति की। मुख्य अतिथि के रूप में आए हेसापीढ़ी विद्यालय के सेवानिवृत शिक्षक लक्ष्मी नारायण मिश्र ने कहा कि अनेक बलिदानो के पश्चात भारत आजाद हुआ है। उन शहीदों के अदम्य साहस, देशभक्ति और वीर गाथाओं से हम लोगों को आज प्रेरणा लेने, सीखने की जरूरत है। इस देश की गरिमा पर किसी प्रकार का आंच न आए, ये विचार करना प्रत्येक नागरिक का का कर्तव्य है। प्रिंसिपल मनोज कुमार मिश्रा ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर सबको बधाई दी एवम कहा कि भारत अनेकता में एकता का देश है, सारे देशवासी एक दूसरे के साथ प्रेम भाईचारे के साथ रहें। सबों का सभी लोग सम्मान करें और यह गुण बचपन से ही माता पिता एवं विद्यालय के द्वारा बच्चों में विकसित की जानी चाहिए। देश के प्रति हमेशा ही कर्तायनिष्ठ बने रहना चाहिए और यह सोचना चाहिए की हमने देश को क्या दिया है। मौके पर शिक्षिका प्रतिमा पांडे, निशा कुमारी, सबिता देवी एवं बच्चे रितेश उरांव, अनुप्रिया उरांव, आस्तिक उरांव, आस्मित उरांव, शिव उरांव, अंकित उरांव, आदित साहू आदि थे।