हत्या कर शव को बोरा में बंद कर कुंआ में डालने के मामले का उद्भेदन, हत्या में प्रयुक्त सामग्री एवं महिला का सामान बरामद

0
159

भंडरा  हरदगा। एक महीना पूर्व कुंआ से अज्ञात महिला का बरामद शव मामले का उद्भेदन भंडारा पुलिस द्वारा कर ली गई है। इस हत्या में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भंडरा पुलिस जेल भेज दी।इस संबंध में भंडरा थाना प्रभारी गोतम कुमार ने बताया एक महीना पूर्व भंडरा थाना क्षेत्र में डुमरी गांव के बुदू मिंज के कुआ से बोरा में बंधा हुआ एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुई थी। जिसका पहचान कराने के लिए ग्रामीणों एवम अगल बगल के थाना से संपर्क कर काफी प्रयास किया गयाथा। लेकिन शव का पहचान नहीं हो पाया था। भंडरा थाना कांड संख्या 43/23 धारा 302/201/34 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध अज्ञात महिला का हत्या कर साक्ष्य छुपाने के आरोप में कांड दर्ज किया गया था। जिसमें काण्ड के गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के प्राप्त सूचना एवम निर्देशानुसार अनुसंधान के क्रम में मिली गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम डुमरी में अनूप कुजूर पिता अभनेजर कुजूर के घर पर छापामारी किया गया। अनूप कुजूर से पूछताछ करने पर अनुप ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।अनूप ने बताया कि महिला का नाम शांती केरकेट्टा उम्र करीब 26 वर्ष पिता हेमंत केरकेट्टा ग्राम रिपोटोली थाना ठिठईटांगर जिला सिमडेगा की रहने वाली है। जिससे करीब 2 साल से मैं बात करता था। फिर वह मेरा बड़ा भाई आशीष कुजूर जो आईआरबी में है से बात करने लगी। वह मेरे बड़े भाई से शादी करना चाहती थी। लेकिन मेरा बड़ा भाई शादी नहीं करना चाहता था। जिसके कारण वह केस करने को लेकर धमकी देती थी। इसके बाद मैं और मेरा बड़ा भाई आशीष कुजूर जो आईआरबी में है के द्वारा प्लान बनाकर पत्थर से कुचकर तथा उसके दुपट्टा से गला दबा कर हत्या कर शव को छुपाने के नियत से बुदू मिंज के कुआ में फेंका गया है। अनूप के स्वीकारोक्ति बयान एवम उसके द्वारा दी गई निशानदेही के आधार पर अभियुक्त अनूप कुजूर का हत्या के दिन पहने हुए कपड़ा, अभियूक्त का मोबाईल तथा हत्या में प्रयोग किया हुआ पत्थर, महिला का बैंक पास बुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्कूल का सर्टिफिकेट तथा लड़की का कपड़ा बरामद किया गया । इसके बाद लड़की के घर वाले को सुचना दिया गया। अभियुक्त अनूप कुजूर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया।