सीआरपीएफ 158 बटालियन मुख्यालय, लोहरदगा में कमांडेंट राहुल कुमार ने फहराया तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

0
142

लोहरदगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 158 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय, लोहरदगा में भारत का 77 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कमाण्डेन्ट राहुल कुमार द्वारा क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली गयी तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया इसके पश्चात् कमाण्डेन्ट महोदय ने मुख्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिवारजनों को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा उन्होने सभी को सम्बोधित करते हुए देश को स्वतन्त्र राष्ट्र बनाने के लिए स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियों द्वारा किए गए बलिदानों को स्मरण करते हुए उनको नमन किया साथ ही उन्होने इस देश की स्वतन्त्रता को बनाए रखने के लिए हमारे जितने भी साथियों ने शहादत दी है, उनको भी याद किया साथ ही साथ यह संकल्प लेने हेतु प्रेरित किया कि हमें देश विरोधी ताकतों से लड़ने हेतु एकजुट होकर देश की स्वतन्त्रता की रक्षा करने के लिए जरूरत पड़े तो जान की बाजी भी लगाने के लिए तत्पर रहना चाहिए

तत्पश्चात सीआरपीएफ के उन बहादुर अधिकारियों एवं जवानों के नाम पढ़े जिन्हें इस वर्ष वीरता के लिए पुरस्कृत किया गया है एवं विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से नवाजा गया है। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों जैसे हर घर तिरंगा अभियान में बाईक रैली, Walkathan, मेरी माटी- मेरा देश के तहत शहिदों के परिवार का सम्मान करना, वृक्षारोपण, जैसे कार्यक्रमों की सफलता के लिए अधिकारियों एवं जवानों को बधाई दीं इसके बाद सभी अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों, जवानों को मिठाई वितरित की गयी साथ ही साथ रघुटोली के स्कूल के बच्चों व स्थानीय लोगों के बीच भी मिठाई का वितरण किया गया।