मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के तहत निकाला गया तिरंगा सम्मान यात्रा…

0
103

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा): मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के तहत गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर से सोमवार को तिरंगा सम्मान यात्रा निकाला गया। यात्रा बीडीओ संजीत कुमार सिंह, सीओ जयशंकर पाठक व थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव के संयुक्त नेतृत्व में निकाला गया। यह तिरंगा सम्मान यात्रा प्रखंड कार्यलय गिद्धौर से निकला जो गंगा स्मारक उच्च विद्यालय होते पूरे गांव का भ्रमण किया गया। इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम, स्वतंत्रता दिवस अमर रहे आदि देशभक्ति गगनभेदी नारे लगाए गए। तिरंगा सम्मान यात्रा में प्रमुख, मुखिया निर्मला देवी, जगदीश यादव, दिनेश भारती, नाजिर रामदेव ठाकुर, मनोज मिश्रा, बीपीओ रामकुमार सिंह,पंचायत सचिव दिगम्बर पांडेय, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुशवाहा, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, समाजसेवी प्रवेश कुमार गुप्ता, रोजगार सेवक निर्मल दांगी, सतेंद्र कुमार वर्मा, सीताराम रज्जक सहित जनप्रतिनिधि, विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएं शामिल थे।