शकील अहमद
कैरो / लोहरदगा :थाना क्षेत्र के सढाबे पंचायत के खरता निवासी लुदु महली के 35 वर्षीय पुत्र दुर्गा महली एवं स्व.बिनोद महतो के 28 वर्षीय पुत्र सूरज महतो को सोमवार को जेल भेज दिया गया। विगत 2 अगस्त को खरता ग्राम में लातेहार होलहंग मसीयातु निवासी बैजू साहू का 40 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र साहू जो अपने सरसुराल खरता में रहता था जिसे रात्रि में गोली मार कर हत्या कर दिया गया था जिसके तहत थाना में कांड संख्या 35/23 धारा 302,34 भादवी 25(1-बी) ए,26/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। वंही लगातार पुलिस हत्यारो की धर पकड़ में जुटी थी।रविवार को देर रात गुप्त सूचना के आधार पर खरता से दोनों अभियुक्तों को उनके घर से पकड़ कर आज जेल भेज दिया। वंही एक आरोपी सरोज महली अभी भी फरार है जिसको लेकर थाना प्रभारी संखनाथ उराँव ने कहा लगतार पुलिस प्रसासन के द्वारा छापामारी किया जा रहा है। अपराधी बहुत जल्द पुलिस के गिरफ्त में होगा अपराधी पुलिस से बच नही सकता।