डेढ़ लाख रुपये के अवैध विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

0
210

न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लगभग डेढ़ लाख रुपए के विदेशी अवैध शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार तस्करों में जितेंद्र पटेल और राजेश कुमार पांडेय दोनोे मुजफ्फरपुर जिले के काटी थाना क्षेत्र अंतर्गत साई गांव का रहने वाला हैं। गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 360 बोतल अवैध विदेशी शराब और दो मोबाइल जब्त किया है। उपरोक्त जानकारी इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय ने जोरी थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में देते हुए बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची से शराब तस्कर चतरा होके बिहार की ओर निकले हैं। सूचना के अलोक में थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने घंघरी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चतरा की ओर आ रही अर्टिका वाहन की तालाशी ली गई, तो वाहन से विभिन्न कंपनियों के 360 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। इस मामले में विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के उपरांत दोनो तस्करों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया। अभियान में वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी के साथ पुलिस अवर निरीक्षक रूपेश कुमार यादव के अलावे सेट के जवान शामिल थे।