
न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर(चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड के हुमाजांग पंचायत अंतर्गत बस बूटा गांव के लावारिस कुत्तों के आतंक से काफी परेशान हैं क्षेत्र के पशु पालक। गांव के राजेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों कुछ लावारिस कुत्तों के द्वारा जानवरों को जख्मी कर दिया जा रहा है।वही आदमियों पर भी कुत्ते दौड़ पड़ते हैं। राजेश ने आगे बताया कि मेरी एक बकरी, प्रमोद यादव व संदीप यादव की एक-एक बकरी, केदार यादव के गाय के बच्चा और एक बकरी को कुत्ते नोच्च कर घायल कर चुके हैं। पशुपालकों ने आशंका व्यक्त की है कि समय रहते इन कुत्तों के लिए कुछ नहीं किया गया तो और भी इस तरह की घटनाएं संभव हैं।