भद्रकाली महाविद्यालय के समीप विशाल पीपल का पेड़ हुवा धराशायी, चतरा-चौपारण पथ पर घंटो रहा आवागमन बाधित

0
133

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। चौपारण-इटखोरी मुख्य मार्ग स्थित भद्रकाली महाविद्यालय इटखोरी के समीप मंगलवार को एक विशाल पीपल का पेड़ धराशाही हो गया। इस घटना से एक वाहन चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। वहीं मुख्य पथ पर विशाल पेड़ के गिरने से घंटो आवागमन बाधित रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विनोद कुमार दल बल के साथ पहुंच कर जेसीबी मशीन के सहयोग से सड़क पर गिरे विशाल पीपल के पेड़ को हटवाया। घंटो मशक्कत के बाद पेड़ को हटवाने के बाद आवागमन प्रारंभ हुआ।