पंदनी-पैक्स गठन के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न, अध्यक्ष के लिए चार सदस्यों ने किया नामांकन…

0
227

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड (चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत पंदनी पैक्स में मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ पैक्स गठन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।निर्वाची पदाधिकारी श्याम सुन्दर राम पैक्स सहकारिता पदाधिकारी चतरा के समक्ष अध्यक्ष पद के लिए चार और कार्यकारिणी सदस्य के लिए आठ सदस्यों ने नामांकन-पत्र दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए बोधी सिंह, नवलकिशोर सिंह, मुन्ना सिंह एवं मुकेश कुमार सिंह और कार्यकारिणी सदस्य के लिए विकास कुमार सिंह, संध्या देवी, कुशुम देवी, मंगलेश कुमार सिंह, विनोद कुमार साव, ओम प्रकाश राम, नन्द किशोर सिंह एवं नेहा कुमारी ने नामांकन-पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया पुरी होने के पश्चात निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई, जिसमें सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए।16 अगस्त को नाम वापसी के पश्चात सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित की जाएगी। 26अगस्त को मतदान के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर निर्वाचित प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाएगा। वहीं दुसरी ओर जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी व सहायक निबंधक सहयोग समितियां चतरा ईएन होरो ने पंदनी पैक्स सदस्य मालेश्वर सिंह द्वारा की गई शिकायत पर जांच करने पंदनी पैक्स पहुंचे।उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का अवलोकन व जांचकर रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को समर्पित किया जाएगा। ज्ञात हो सदस्य मालेश्वर सिंह द्वारा आरोप लगाया गया था कि बर्खास्त पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह द्वारा नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया और नाम में हेराफेरी कर अवैध रुप से मतदाता सूची का प्रकाशन कराया गया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव संपन्न होने के पश्चात आपत्ति एक महीने के अंदर की जा सकती है, जिसकी सुनवाई की जायेगी और इससे असंतुष्ट होने की स्थिति में संयुक्त सचिव के न्यायालय में सुनवाई के लिए वाद दायर किया जा सकता है।