
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। पुलिस ने लंबे दिनों से टंडवा थाने क्षेत्र में नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध लातेहार पुलिस के संयुक्त सहयोग से संबंधितों के घरों में आत्मसमर्पण हेतु मंगलवार को नोटिस चिपकाए गए। टंडवा कांड संख्या 31/2017 में धारा 147 148 समेत आर्म्स एक्ट और सीएनटी एक्ट अंतर्गत लातेहार जिला के प्राथमिकी अभियुक्त अमित लोहरा उर्फ अमित जी पिता राधेश्याम लोहरा (माको), रामदेव लोहरा उर्फ काका उर्फ साधु पिता बालमुकुंद लोहार (कोने) और पिंटू लोहरा पिता सरदार लोहरा विंगड़ा घर में पुलिस द्वारा इश्तेहार चिपकाया गया। सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि न्यायालय से निर्गत नोटिस के आलोक में तीनों के घरों में इश्तेहार चिपकाकर आत्मसमर्पण करने चेतावनी देते हुए ऐसा नहीं करने पर आगे कुर्की जप्ती की कार्यवाही करने की बात कही गई।