न्यूज स्केल संवाददाता महेश प्रजापति
इटखोरी(चतरा)। झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ इटखोरी इकाई के प्रखंड अध्यक्ष राजेश प्रजापति ने मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बकीरा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि पुराने प्रखंड कार्यालय में अवस्थित स्वतंत्रता सेनानी अमर बोधा कुम्हार के शिलापट्ट पर माल्यार्पण करने के लिए पहला स्थान प्रजापति (कुम्हार)समाज को मिले। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी के शिलापट्ट पर प्रजापति (कुम्हार) समाज के लोग ही पहले माल्यार्पण व पुष्प अर्पण करेंगे। वही पुराने प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित स्वतंत्रता सेनानी के शिलापट्ट को नए प्रखंड कार्यालय परिसर में सम्मान के साथ स्थापित किया जाएगा। ज्ञात हो कि स्वतंत्रता आंदोलन में अमर बोधा कुम्हार की बहुत बड़ी भूमिका रही है। ज्ञापन सौंपने के दौरान आदित्य प्रजापति समेत समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।