न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिला स्तरीय वार्ड सदस्य संघ की बैठक रविवार को समाहरणालय के समीप राम आशीष कुमार के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें संघ की मजबूती को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की वार्ड सदस्य का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से मिलकर पांच सूत्री मांग पत्र सौपेंगे। मांगों में वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण, मानदेय, समेत सदस्य को अपने अपने वार्ड में विकास करने के लिए विकास राशि देने आदि की मांग शामिल हैं। इसके अलावा जिला कमेटी व प्रखंड कमेटी का जल्द गठित करने के लिए सात सदस्यीय टीम का गठन किया गया। जिसमें राम आशीष कुमार, प्रो. गोकुल नारायण दास, मुसाफिर कुमार कुशवाहा, उदय कुमार, शुभम पांडेय का चयन किया गया। चयनित सदस्यों को दो माह के अंदर जिला एवं सभी प्रखंडों में कमेटी गठित करने का समय सीमा निर्धारित किया गया। बैठक में वार्ड सदस्य संघ टंडवा प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र भगत, पंकज कुमार दास, कैलाश राणा, दिलीप पेंटर, कुंती देवी, संजू देवी, कमला देवी, गुलाब देवी, अनीता देवी, सुरेंद्र यादव, हेमराज यादव, मिथुन राम, विकाश पांडेय, नागेश्वर भुईया, अमृत दास, तालेश्वर महतो, संजय कुमार, मो. नसीम, अमीना खातून, रीना देवी, नरेश राम समेत अन्य वार्ड सदस्य उपस्थित थे।