न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर थाना क्षेत्र के चिरैयां गांव निवासी अरुण मुंडा की 25 वर्षीय पत्नी माधुरी तिडू पिछले 7 दिनों से लापता है। जिसे ले अरुण मुंडा ने सन्हा दर्ज करने को ले गिद्धौर थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि विवाहिता 31 जुलाई को घर से 85 हजार रुपये नगद, एटीएम कार्ड व गल्ले के सोने का चौन ले निकली है। परंतु तब से आज तक घर वापस नहीं लौटी है। साथ ही आवेदन में कहा गया है कि अरुण कस्तूरबा विद्यालय सिमरीया में गार्ड का काम करता है और पांच वर्ष का एक छोटा बच्चा जो दिबयांग है उसे भी छोड कर चली गयी है। आगे बताया है कि जानकारी मिलने पर 31 जुलाई को घर पहुंचा। काफी खोज बिन करने के बाद भी आज तक घर वापस नही लौटी है। वहीं पुलिस सूचना मिलने के बाद मामले की तहकीकात में जुट गई है।