अज्ञात वाहन के चपेट में आने से अज्ञात गाय की मौत, ग्रामीणों ने दिखाई मानवता आपसी सहयोग से दिया मिट्टी

0
144

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पितीज कलाली चौक स्थित गुड्डू गुप्ता के घर के समीप बीते देर रात अज्ञात हाईवा वाहन के चपेट में आने से एक अज्ञात गाय की घटनास्थल पर मौत हो गयी। शनिवार सुबह 10 बजे तक मृतक गाय रोड पर पड़ी रही। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मृतक गाय को सड़क से हटवाने या मिट्टी देने की पहला नहीं की। वहीं इसकी सूचना डॉ. विक्रम साव व पिंटू विश्वकर्मा को हुई तो दोनों ने चंदा इकट्ठा कर जेसीबी मशीन के सहयोग से पास के जंगल में लेजाकर मृतक गाय को मिट्टी दिया। इस कार्य में दोनो का सहयोग निर्मल दांगी, गुड्डू गुप्ता, मोहन साव आदि ने किया।