फसल चराने में दो परिवारों में हुई मारपीट, चार नामजद भेजे गए जेल

newsscale
1 Min Read

न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा): प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मरका गांव निवासी मनवा देवी पति स्वर्गीय मनु यादव तथा नागेश्वरी देवी पति रामजी यादव के परिवार के बीच खेत में लगे फसल चराने को लेकर मारपीट हो गई। इस मामले में दोनो के द्वारा थाने में लिखित आवेदन देकर जानवरों से फसल चरा देने व मारपीट किए घरने की बात कही गई थी। दिए गए आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 111 व 112 अलग-अलग विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कांड का अनुसंधान किया गया। जिसमें थाना प्रभारी लव कुमार नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापामारी कर कांड संख्या 111/23 के नामजद कैलू यादव पिता रामजी यादव और रामकेशवर यादव पिता स्वर्गीय बद्री यादव व कांड संख्या 112/23 के नामजद मिथिलेश यादव पिता बैजनाथ यादव व संजय यादव पिता स्वर्गीय चमन यादव को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया। दोनों पक्ष से गिरफ्तार नामजद अभियुक्त प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मरका गांव के रहने वाले हैं। छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावे सहायक अवर निरीक्षक मनमसीह चौंपिया तथा सशस्त्र बल शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *