न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः डीआरडीए के सभागार में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में विश्व स्तनपान सप्ताह अंतर्गत जिला स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। अतिथियों के आगमन पर उपस्थित सेविकाओं द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा विश्व स्तनपान सप्ताह एक अगस्त से सात अगस्त तक चलाया जा रहा है। इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें और सभी माताओं को स्तनपान की महत्ता की जानकारी देकर जागरूक करें। छः माह तक के नवजात शिशु के लिए स्तनपान सम्पूर्ण आहार है। शिशु में रोग प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाता है, जो शिशु के लिए अमृत समान है। स्तनपान विकल्प नहीं, संकल्प है। वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमुनी कुमारी ने स्तनपान के तरीके व कैसे कब और कितने दिन तक शिशु के लिए सही है पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि पूर्ण स्तनपान के चार नियम पहला जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान, दुसरा छः माह तक सिर्फ और सिर्फ स्तनपान कराना ( पानी भी नहीं), तीसरा छः माह के बाद स्तनपान के साथ ऊपरी आहार शुरू करना व चौथा कम से कम बच्चो को दो साल तक ऊपरी आहार के साथ स्तनपान कराना आवश्यक है। साथ ही उपस्थित प्रतिभागियों को निर्देशित किया कि चारो नियमों का व्यापक प्रचार प्रसार करें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त द्वारा बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया गया। गोष्ठी कार्यक्रम में सभी उपस्थित पदाधिकारी द्वारा एक-एक कर स्तनपान की महत्ता को बताया गया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर जगदीश प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सहिया समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।