न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने वशिष्ठनगर जोरी से अभीयान चलाकर करीब एक क्विंटल डोडा के खेप के साथ गिरोह के तस्कर को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मारुति स्विफ्ट कार को भी पुलिस ने जप्त किया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय केदार नाथ राम ने बताया की दो प्लास्टिक बोरों और दो बैग में बंद 98 किलो 600 ग्राम डोडा चूर्ण बरामद करने के साथ पंजाब के मोहाली जिला अंतर्गत मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले ड्रग माफिया संजू को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में थाना प्रभारी गुलाम सरवर, आइआरबी-03 व सैट 149 के जवानों की स्पेशल टीम ने उपरोक्त कार्रवाई जोरी-प्रतापपुर मुख्य पथ पर स्थित सरदम गांव के समीप की। डीएसपी ने आगे बताया कि गिरोह में शामिल अन्य तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई में पुलिस जुटी है। अंतर्राज्यीय तस्करों द्वारा अफीम और डोडा खरीद बिक्री व तस्करी की गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई।