पंद्रह अगस्त को लेकर बीडीओ ने की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक

0
117

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड प्रखंड सभागार में पंद्रह अगस्त को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख मिकी देवी व संचालन बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा ने किया। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी सुबह 05ः30 में निकालने का निर्णय लेते हुए बताया गया कि इसमें प्रखंड व अंचल कार्यालय पदाधिकारी व कर्मी के अलावा झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय के छात्राओं के साथ जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। वहीं प्रखंड कार्यालय में 08ः30, थाना परिसर में 08ः50, झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय में 09ः00, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 09ः15, उप डाक घर मयूरहंड में 09ः20, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक मयूरहंड में 09ः25, शहीद शक्ति सिंह स्मारक में 09ः30, पंचायत सचिवालय मयूरहंड में 09ः35, पैक्स कार्यालय मयूरहंड में 09ः45, स्वामी विवेका नंद पल्स 2 उच्च विद्यालय मयूरहंड में 09ः50, शहीद प्रदीप महतो स्थल 10ः00 एवं स्टेडियम में 10ः15 बजे झंडोतोलन का समय निर्धारित किया गया। इसके अलावा स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गई। इसके बाद संध्या 04 बजे से 04ः45 तक प्रशासन एकादश बनाम आम जनता, जनप्रतिनिधि, प्रेस, समाजसेवी के बीच प्रदर्शनी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा। मौके पर जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी, विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष रामभरोस यादव, मुखिया रामनाथ यादव, मुखिया कलावती कुमारी आदि उपस्थित थे।