न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल चतरा के द्वारा हरियाणा के मेवात में हुवे घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुवे बुधवार को शहर के केसरी चौक पर जिहादी आतंकवादियों का पुतला फूंका गया। इस दौरान विहिप के लोगों ने कहा की श्रावण में प्रतिवर्ष किसी भी सोमवार पर मेवात के अंदर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए महाभारत कालीन पांच मंदिरों में श्रद्धालु जाते हैं। 31 जुलाई को भी लगभग 20-25 हजार लोग पहुंचे हुए थे और यात्रा शुरू हुए 15 मिनट भी नहीं हुए कि, उन पर उपद्रवियों ने गोलियां और पत्थर बरसाने के साथ आगजनी शुरू कर दी। श्रद्धालुओं ने जब देखा कि परिस्थिति नियंत्रण से बाहर जा रही है, तो पीछे हटने का प्रयास किया, तो देखा पीछे से भी पत्थर बरस रहे हैं। उन पर पेट्रोल बम फेंके गए, बहुत मुश्किल से कुछ लोग बचकर नलहड़ महादेव मंदिर में वापिस जा सके। वहीं कुछ ही देर में मंदिर के सामने दंगाई पहुंचकर कारों, बसों और अन्य वाहनों को आग लगानी और जो सामने दिखा उन पर गोलियां बरसनी शुरू कर दी। जब पुलिस पहुंची तो उपद्रवी भागते हैं और पहाड़ियों पर चढ़कर तीनों तरफ से मंदिर में शरण लिए हुए महिलाओं, बच्चों और अन्य भक्तों पर गोलियां बरसाना शुरू कर देते है। जिसमें एक भक्त बलिदान हो जाता है। कुछ को गोलियां लगती हैं। बहुत मुश्किल से प्रशासन नियंत्रण किया और वहां से निकाल कर लोगों को पुलिस लाइन ले गए। विश्व हिंदू परिषद हमले में मृत्यु लोगों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपया व घायलों को 20 लाख रुपया तथा जिनकी गाड़ियां और बसें नष्ट हो गई हैं उनको पूरी तरह क्षति पूर्ति करने की सरकार से मांग की है। साथ ही पूरे मेवात क्षेत्र को सील करके कांबिंग कार्रवाई करने और एक-एक जिहादी को पकड़कर सख्त से सख्त सजा दिलवाने की मांग की है। पुतला दहन में विहिप जिला मंत्री सुधीर कुमार, बजरंग दल जिला संयोजक अंकित पाण्डेय, जिला कोषाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, कार्यालय प्रमुख सुरेंद्र पासवान, नगर मंत्री गौतम स्नेही, नगर संयोजक रोशन तिवारी, नगर सुरक्षा प्रमुख आनंद मोहन, निर्मल कुमार, धर्मेंद्र ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।