जो कार्य सांसद व विधायक नहीं कर पाए उसे मुखिया ने कर दिखाया, वर्षों से जर्जर तेतरीया मोड से तिलरा तक जर्जर सड़क की कराई मरम्मती

0
408

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत मंझगावा पंचायत के मुखिया मंजित सिंह ने वह कार्य कर दिखाया जो विधायक व सांसद नहीं कर सके।ज्ञात हो कि तेतरीया मोड से तिलरा नहर तक लगभग चार किलोमीटर जर्जर सड़क की मरम्मती कार्य करवाने की मांग ढोढी-मंधैनिया एवं तिलरा आदि गुन के ग्रामीणों द्वारा सिमरिया विधायक एवं चतरा सांसद से वर्षों से किया जा रहा था। पर माननीयों ने आम-आवाम की फरीयाद को अनसुना करते रहे। ऐसे में जर्जर सड़क की परेशानी कम नहीं हुई और आम दिनों में जैसे-तैसे आवागमन तो कर ले रहे थे, लेकिन बरसात में तो आवागमन में जान हथेली पर लेकर करने को मजबूर थे। इस परेशानी को समझा युवा मुखिया श्री सिंह और अपने पंचायत क्षेत्र के युवाओं के साथ मिलकर जर्जर सड़क में मोरम डलवा तथा रोलर चला कर आवागमन के लायक बनावा दिया।जिससे पंचायत क्षेत्र वासियों के अलावा आपस के लोगों का उक्त सड़क पर आवागमन सुलभ हो गया है।इतना ही नहीं मुखिया ने अपने पंचायत क्षेत्र के हर वो सड़क व गली में मोरम व डस्ट डलवाने का कार्य कर रहे जहां आवागमन की परेशानी है। पंचायत वासियों ने मुखिया के इस कार्य की सराहना कर ही रहें है। पुरे जिले में भी की जा रही है। लोगों का कहना है कि इच्छा शक्ति होनी चाहिए एक मुखिया इतना कार्य कर सकता है तो विधायक व सांसद क्यों नहीं कर सकते। उक्त जन सरोकार से जुड़े कार्य को करा कर मुखिया युवाओं के रोल मॉडल बनते जा रहे हैं।