नए सिविल सर्जन के रूप में जगदीश प्रसाद ने दिया योगदान

0
402

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। बुधवार को सदर अस्पताल में नए सिविल सर्जन के रूप में डॉ जगदीश प्रसाद ने दिया योगदान। डॉ. प्रसाद ने निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ. श्यामनंदन सिंह से प्रभार ग्रहण किया। प्रभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं जब चतरा आ रहा था तो डरा महसूस कर रहा था। परंतु यहां आने के बाद मेरा डर और सोच दोनों बदल गया। उनसे प्राथमिकता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैं कुछ बोलूंगा नहीं, मेरा काम बोलेगा। चतरा आगमन पर कार्यालय में उनका स्वागत निवर्तमान सीएस व सभी कार्यालय कर्मियों ने पुष्पगुच्छ देकर किया। वहीं निवर्तमान सिविल सर्जन ने कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं चतरा की जनता और अपने सहकर्मियों का जिन्होंने इतने लंबे समय तक कार्य करने में हमारा सहयोग किया। उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों के प्रति भी आभार प्रकट किया कि उनके सहयोग और विश्वास से ही इतने दिनों तक मैं चतरा की जनता का सेवा कर सका। बताते चले की चतरा सिविल सर्जन का स्थानांतरण चाईबासा हुआ है जबकि डॉ. प्रसाद चाईबासा से चतरा आए हैं।