न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। रविवार को जिले के इटखोरी प्रखंड अंतर्गत पितीज दुर्गा मंडप में भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ झारखंड प्रदेश द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रांची के सुप्रसिद्ध डॉ. अभिषेक रामाधीन आदि द्वारा लगभग दो सौ मरीजों का इलाज किया गया। शिविर में मुख्य रूप से सिमरिया विधानसभा के पूव भाजपा विधायक प्रत्याशी सुजीत भारती, भाजपा नेता रामकुमार सिंह, पूर्व मुखिया कुसुम देवी, शत्रुघ्न प्रसाद, डॉ. मृत्युंजय दांगी, शंकर चटर्जी, युगेश्वर साहू, निरंजन रजक आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रत्याशी श्री भारती ने डॉ. रामाधीन को भाजपा का पट्टा पहनाकर स्वागत किया। शिविर में पितीज, गुल्ली, पितीजी, हुरनाली आदि गांव से आए मरीजों का सुप्रसिद्ध डॉ. अभिषेक रामाधीन ने सभी का इलाज कर दवा दिया। रांची से आए डॉ. अवनीश तरर्वे, डॉ. आदित्य शेखर, डॉ. रविकांत ऑडियोलॉजिस्ट, डॉ. नीतीश कुमार पैथोलॉजिस्ट ने दो सौ लोगों का निःशुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, बीएमआइ टेस्ट किए और निःशुल्क दवा का वितरण किया। वही श्री भारती ने कहा कि सुप्रसिद्ध डॉ. अभिषेक रामाधीन के द्वारा जिले में निःशुल्क मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।