
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने सोमवार को पंचायत सचिव व मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक की। जिसमें बीडीओ ने बरसाती योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश उपस्थित कर्मियों को दिया। साथ ही बिरसा हरित ग्राम योजना, मनरेगा मजदूरों का आधार, टीसीबी, मेड़बन्दी, पूर्व में आंगनबाड़ी केंद्र बना है उसका ऐसी व डीसी पत्र जमा करने सहित कई आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में बीपीओ रामकुमार सिंह, सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनिय अभियंता सचिनदत्त शर्मा सहित पंचायत सचिव उपस्थित थे।