राज्य के श्रम मंत्री ने बिरसा योजना का किया शुभारंभ, कहा युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता

0
313

न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा): राज्य के श्रम मंत्री सत्यानन्द भोगता रविवार को एक दिवसीय दौरे पर हंटरगंज पहुंचे। इस दौरान मंत्री श्री भोगता अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत बिरसा योजना का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मंत्री श्री भोगता ने कई युवक व युवतियों को विभिन्न निजी संस्थानों का ऑफर लेटर व श्रम विभाग की ओर से चयनित लाभार्थियों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण किया। वहीं कार्यक्रम में मंत्री श्री भोगता ने श्रम विभाग से जुड़ कर योजनाओं का लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि सरकार युवाओं को कौशल विभाग के माध्यम से हुनरमंद बना रही है। रोजगारपरक प्रशिक्षण दिला रही है। पूरे राज्य में व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्रथमिकता है। शुभारंभ कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, एसडीओ मुमताज अंसारी, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव, बीडीओ अभिषेक पांडेय, मंत्री प्रतिनिधि चन्द्रिका यादव, अजय राम, मुखिया सह राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव समेत कई गणमान्य मौजूद थे।