पासवा का बीएस कॉलेज में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, मैट्रिक इंटर के टॉपर सहित सैकड़ों मेधावी बच्चे हुए सम्मानित, राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा, लक्ष्य निर्धारित कर करे भविष्य की पढ़ाई, हम करेंगे आपकी मदद
लोहरदगा। बीएस कॉलेज के मल्टीपर्पज हॉल में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन पासवा के द्वारा किया गया। इस दौरान सीबीएसई, आईसीएसई एवं जैक बोर्ड में मैट्रिक इण्टर के टॉपरों सहित सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों के मैट्रिक व इण्टर परीक्षा पास किये हुए विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद धीरज साहू, विशिष्ट अतिथि वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार, डीडीसी समीरा एस, मंत्री पुत्र रोहित प्रियदर्शी उरांव, पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे, डीएवी के पूर्व डायरेक्टर एल.आर.सैनी, राष्ट्रपति अवार्डी फलक फातिमा, बीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसकेपी गुप्ता समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने सभी बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आप बच्चे एक लक्ष्य लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करे। हम हमेशा आपके सहयोग के लिए खड़े हैं। स्कूली बच्चों को प्रतिभा सम्मान देने से उनमें आगे बढ़ने की क्षमता बढ़ेगी। जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर बच्चे पढ़ाई करें। सफलता निश्चित मिलेगी।इससे पहले समारोह में आये हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। अतिथियों का स्वागत मोमेंटो, पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर किया गया। लोहरदग्गा जिला टॉपर्स को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मौके पर विभिन्न स्कूल कॉलेज के प्राचार्य को भी सम्मानित किया गया।
वित्त मंत्री सह लोहरदगा विधायक रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों के विकास के लिए हर संभव कदम उठा रही हैं। मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति दिया जा रहा है। लोहरदगा के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। रोहित प्रियदर्शी उरांव ने विद्यार्थियों से कहा कि लक्ष्य लेकर आप आगे बढ़े सफलता अवश्य मिलेगी। आप युवाओं पर ही देश का भविष्य टिका है। आप पढ़ेंगे तभी आप शिक्षित होंगे और देश का शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। आप आगे बढ़े हम आपके साथ है। पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासन के साथ पढ़ाई करनी चाहिए। अपनी रुचि के अनुसार विषयो का चयन करें और कड़ी मेहनत लगन से पढ़ाई करे। इंटरनेट का उपयोग अपनी पढ़ाई करने के लिए करें।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि निशिथ जयसवाल, संतोष महतो, बीएस कॉलेज के डॉ शशि गुप्ता, बीएड कॉलेज की सिस्टर शीला, उर्सुलाइन विद्यालय के प्रिंसिपल सिस्टर असरिता, डीएवी के जीपी झा, प्रिंसिपल फादर थॉमस, स्नेह कुमार, नैंसी सिमा लकड़ा, फादर इग्नासुस कुजूर, उषा मिंज, शिवनारायण कुमार समेत कमिटी के माजिद आलम, ज्ञान गंगा सिंह, विशाल डुंगडुंग, विनय उरांव, मनीषा तिर्की, मो. इरशाद, बिपीन कुमार, नीरज कुमार एवं कई शिक्षाविद विशेष तौर पर बच्चों को सम्मानित किया।