
न्यूज स्केल संवाददात
चतरा/हंटरगंजः जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनपुर बिगहानिवासी रिंकू देवी 39 वर्ष पति सुरेंद्र दास की मौत वज्रपात के चपेट में आने से मौके पर ही हो गई। जबकि सोनपुर बिगहा की मुनिया देवी पति युगल यादव एवं गेन्जना की फुलवा देवी पति लालदेव यादव घायल हो गई। जिन्हें ईलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज से बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार तीनों महिलाएं सोनपुर बिगहा से सटे प्रतापपुर थाना क्षेत्र के दुलीबीघा गांव से सत्संग कर लौट रही थी इसी दौरान बिजली के कड़कने की आवाज सुन दुलीबीघा-बलनिया सिमाना के टाड में एक पलाश के पेड़ के निचे खड़े हो गए और अचानक वज्रपात की चपेट में आ गई। जिससे रिंकू देवी की मौत मौके पर ही हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी मिथलेश कुमार व एएसआई दिलीप यादव मौके पर पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली एवं मृतिका के परिवार को सरकार की तरफ से मिलने वाली मुआवजा दिलवाने की बात कही। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतिका अपने पिछे एक बेटे सहित तीन बेटियों को छोड़ गई। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में मातम का माहौल है।