अफीम पट्टा और गिला अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

0
371

न्यूज स्केल संवाददात
कुंदा(चतरा): गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कुंदा थाना क्षेत्र से छापेमारी कर एक केजी अफीम पट्टा और 6 किलो 400 ग्राम गिला अफीम बरामद किया है। थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्ता सूचना के आधार पर कुंदा थाना क्षेत्र के आसेदिरी गांव से शुक्रवार को राकेश कुमार पिता बसंत यादव के घर से उपरोक्त अफीम बरामद किया गया। वहीं राकेश के निशानदेही पर वशिष्ट नगर जोरी के पोस्तिया (टोला मनुवातरी) के शिवदेव गंझू पिता सुकन गंझू को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि जैसे ही आसेदिरी पुलिस पहुंची तो अफीम माफिया भागने लगा जिसमे एक को दौड़ाकर पकड़ लिया गया और दो अन्य भागने में सफल रहे। दोनो तस्करों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं अन्य फश्रार तस्करों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।