न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना कांड संख्या 74/2022 विद्युत अधिनियम के फरार नामजद अभियुक्त राजू यादव पिता स्व. खूशन यादव, ग्राम दक्षिणवारी परोरिया के घर पुलिस ने बुधवार को पुलिस ने इश्तेहार चिपका कर न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की अपील की है। पुलिस के अनुसार प्राथमिकि दर्ज होने के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था, जिसके विरुद्ध न्यायालय से इश्तेहार अधिपत्र निर्गत किया गया है, जिसका तमिला, ग्रामीणों की उपस्थिति में ढोल व डुगडुगी बजाते हुए अभियुक्त के घर पर विधिवत इश्तेहार पुअनि अनिरूद्ध कुमार सिंह, पुअनि मुकेश कुमार के द्वारा चिपका कर किया गया। साथ हीं जल्द न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का हिदायत दी गई।अन्यथा आगे कुर्की जप्ति की कार्रवाई करने की बात कही गई। अभियान में आरक्षी सुमन कुमार झा, आरक्षी दिनेश रजक, आरक्षी बिपिन राव, सहायक आरक्षी बबलू कुमार व चौकीदार सुरेश पासवान शामिल थे।