न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा (चतरा)। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर जल देने के उद्देश्य से कुंदा प्रखंड में चलाई जा रही जल नल योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है। ग्रामीणों की माने तो संवेदक द्वारा कई स्थानों पर कार्य पूर्ण हो जाने के बावजूद भी सिर्फ इसलिए नहीं चालू कराई जा रही है कि उक्त बोरिंग में या तो पानी की कमी या संवेदक को डर है कि पाइप से जगह-जगह पानी का रिसाव हो सकता है। संवेदक की मंशा है कि जब जल का अभाव क्षेत्र में कम हो जाए या बरसात के उपरांत बोरिंग में पानी का जलस्तर ऊपर हो जाए उस वक्त चालू कर योजना में लीपापोती कर ली जाएगी। वहीं कई घरों के पास खेतों में पाइप ऊपर दिखाई पड़ रहा है और पाइप ऊपर होने के कारण टूटता जा रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की जल नल योजना में कितनी अनियमितता बरती गई है। गर्मी के दिनों में एक-दो स्थानों पर संवेदक द्वारा पानी की सप्लाई चालू की गई थी, लेकिन पाइप में जल का रिसाव व बोरिंग में नाम मात्र पानी होने के कारण ग्रामीणों का काफी विरोध झेलना पड़ा था। उसके बाद से संवेदक कार्य कछुवे की गति से करा रहा है। ग्रामीणों ने योजना से चल रहे कार्य की उपायुक्त से जांच की मांग की है।