न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र गाडिलौंग में पदस्थापित सेविका द्वारा बच्चों की फर्जी हाज़िरी बनाकर विभाग को गुमराह करने का आरोप लगाया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत है कि आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या 07 का औचक निरीक्षण मंगलवार को निरीक्षण किया गया जहां सेविका सुरेखा चौरसिया व मात्र 9 बच्चे केंद्र में मौजूद थे। वहीं उपस्थिति पंजी निरीक्षण के दौरान 13 जुलाई तक का हीं हाजिरी अद्यतन पाया गया। गौरतलब हो कि विभाग के आंखों में लगातार धूल झोंकते हुए नामांकित 40 बच्चों में से 90 से 95 प्रतिशत बच्चों की लगातार फर्जी हाजिरी बनाई गई है। वहीं मौके पर मौजूद मुखिया पति सुभान अंसारी ने मामले में नाराज़गी व्यक्त करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से समुचित कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर मामले में पक्ष जानने हेतु सेविका से संपर्क साधने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। वहीं बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ रंथु महतो ने बताया कि उक्त मामले की उन्हें जानकारी मिली है, जिसके आलोक में पर्यवेक्षक को समुचित जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण में मोइन अंसारी, मोबिन अंसारी, रफिक अंसारी आदि शामिल थे।