
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर आकाश केशरी के द्वारा बीएलओ को देते हुए बताया गया की 21 जुलाई से 21 अगस्त तक घर-घर जा कर सत्यापन करना है। ही नये मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृत मतदाता का नाम हटाने, मतदाता सूची में गलत नाम या गलत पता का सत्यापन कर शुद्धीकरण करने आदि कार्यों का सहित कई प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में तरुण कुमार, दिगम्बर पांडेय, बीएलओ सुनैना देवी सहित कई बीएलओ उपस्थित थे।