
न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मोनिया गांव अंतर्गत नर्सरी के समीप से 45 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे युवक को पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मोनिया नर्सरी के पास त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी सह चेकिंग अभीयान चलाया गया। इस दौरान मोटरसाइकिल से एक युवक आता दिखा लेकिन पुलिस को देखकर वह वापस मुड़कर भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ कर तलासी ली गई तो ब्लू प्लास्टिक जार में 45 लीटर अवैध महुआ शराब पाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम नंद किशोर यादव पिता चंद्रदेव यादव बताया। प्रतापपुर थाना कांड संख्या 106/23 में धारा 47(ए) उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। छापामारी में थाना प्रभारी के साथ एएसआई अनिल कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।