न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा ( चतरा): टंडवा प्रखंड क्षेत्र में संचालित आम्रपाली कोल परियोजना के विस्थापित-प्रभावित वाहन मालिकों की बैठक मंगलवार को बिंगलात स्थित 1 नंबर बैरियर के समीप हुई। जिसकी अध्यक्षता आशुतोष मिश्रा व संचालन प्रह्लाद सिंह ने किया। बताया गया कि ट्रांसपोर्टरों द्वारा कम भाड़ा दर में कोयले का उठाव कराने की मंशा पाले बैठे हैं जिसे संघ किसी भी सूरत में सफल नहीं होने देगा। वहीं बैठक में भाड़ा वृद्धि, ट्रांसपोर्टरों द्वारा नगद भाड़ा का भुगतान करने, विस्थापित-प्रभावित कोल वाहनों का परिचालन में प्राथमिकता जैसे मुख्य मांगों को लेकर 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया। दिए गए जानकारी के अनुसार आंदोलन को सफल बनाने हेतु 30 जुलाई को समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जाएगी। मौके पर दर्जनों वाहन मालिक मौजूद थे।