मिनी नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में खाली बोतल, रैपर, स्टीकर व स्प्रिट ब्रांड, एक संचालक गिरफ्तार

0
196

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा): पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिद्धौर थाना क्षेत्र के बारिसाखी टोला मायाडीह से पुलिस ने मिनी नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुवे भारी मात्रा में प्रयुक्त सामाग्री, खाली बोतल, रैपर व स्टिकर के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। पुलिस के गिरफ्त में आया युवक मायाडीह निवासी रोहित यादव का पुत्र संजय कुमार यादव है। पुलिस को सूचना थी कि बारिसाखी के मायाडीह टोला के संजय कुमार यादव, संतोष रविदास, सीताराम भुइयां व प्रकाश पासवान अपने-अपने घरों में नक़ली मिलावटी विदेशी शराब का उत्पादन कर बड़े ब्रांड के रेपर व स्टिकर साटकर दूसरे राज्यों में बेच रहें हैं। सूचना के आलोक में थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर सभी के घरों में छापामारी कर 10 लीटर स्प्रीट, इम्पीरिएल ब्लू के 220 रेपर, शराब की बोतल में चिपकाने वाला झारखंड सरकार का लोगो लगा हुआ स्टिकर, 4 बोरा में आरएस संग्राम लिखा 375 एमएल का 289 खाली बोतल, तीन बोरा में इम्पीरिएलल ब्लू 375 एमएल का 316 पीस खाली बोतल, दो बोरा में बी7 शराब का 214 खाली बोतल, 3 बोरा में मैकडोवेल 375 एमएल का 289 खाली बोतल, इनका ढक्कन सेट अलग अलग घरों से बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावे पुअनि विजय कुमार गुप्ता, आरक्षी वकील कुमार, सुनील साव, मनोज कुमार शामिल थे।