अपहरित नाबालिग को पुलिस ने किया सकुशल बरामदा, आरोपी को भेजा जेल, CWC को सौंपी गई पीडिता

0
242

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड थाना क्षेत्र से अपहरित नाबालिग युवती को हंटरगंज निवासी दीनदयाल कुमार के साथ को पुलिस ने इटखोरी थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया। पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया। वहीं पीड़ित नाबालिग का मेडिकल कराने के साथ न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करने के उपरांत सुरक्षित पुनर्वास के लिए बाल कल्याण समिति (बैंच ऑफ मजिस्ट्रेट) में प्रस्तुत किया गया। वहीं पुलिस के अनुसार नाबालिग युवती का 25 अप्रैल 2023 को हंटरगंज के यूवक द्वारा अपहरण कर लिया गया था।जिसके बाद युवती के पिता ने मयूरहंड थाने में आवेदन देकर गांव के हीं धीरज कुमार यादव पिता शम्भू यादव, नेहा देवी एवं पूजा देवी के खिलाफ लडकी को भगाने का आरोप लगाया था। आवेदन के आधार पर पुलिस अनुसंधान करते हुवे संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर युवक व युवती का पता लगाया, तो पुलिस के दबाव में युवक युवती को दिल्ली से लेकर आ रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को मिला जिसके बाद सहायक अवर निरीक्षक शशि कांत ठाकुर के नेतृत्व में दोनों को इटखोरी से गिरफ्तार किया गया।