न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के परोरीया-बेला गांव स्थित कैलाश धाम में श्रावण मास के दूसरे सोमवारी पर रुद्राभिषेक किया गया। कैलाश धाम सेवा समिति के द्वारा दूसरे सोमवार के निमित्त जलाभिषेक व महाआरती की शुरूआत की गई। समिति की ओर से ग्रामीणों से जलाभिषेक व महाआरती में भाग लेने की अपील करते हुवे बताया गया की लगातार छः सोमवरी तक जलाभिषेक तथा अंतिम दो सोमवारी को माता भद्रकाली मंदिर से कैलाश धाम तक जल यात्रा तथा श्रावण पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अखंड कीर्तन तथा महाप्रसाद वितरण कार्यक्राम का आयोजन किया जाएगा। प्रखंड का एक मात्र कैलाश धाम है जहां महाशिवरारात्री पर विशाल मेला का आयोजन किया जाता है। एक मुठ्ठी अन्न प्राप्त करने तथा आमंत्रण पत्र देने के लिए पूजा समिति के लोग बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे तथा घंटा बजाकर भक्तों को आकर्षित करते हुए आमंत्रित किया जाएगा।