सरकारी शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर जदयू प्रवक्ता मुकेश कुमार यादव ने डीएसई को सौंपा ज्ञापन

0
240

कहा 5-25 वर्षाें से एक ही विद्यालय में रहने के कारण शिक्षा की गुणवत्ता में हो रहा गिरावट

न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः जिला में सरकारी शिक्षकों के एक ही विद्यालय में 5 से 25 वर्षाे तक एक ही विद्यालय में सेवा देने के कारण शिक्षा की गुणवता में गिरावट आने को लेकर जदयू प्रवक्ता मुकेश कुमार यादव ने शिक्षकों के स्थानांतरण करने की मांग को लेकर सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि चतरा जिले में सैकड़ों सरकारी शिक्षकों का स्थानांतरण पिछले 25 वर्षाे से नही हुआ है। जिसके कारण शिक्षक पढ़ाई में ध्यान कम और स्थानीय राजनीति में दिलचस्पी अधिक दिखाते हैं। कई शिक्षक ऐसे भी हैं जो एक ही विद्यालय में योगदान दिए और उसी विद्यालय से सेवानिवृत हो गए हैं। इसके अलावा ड्यूप्टेशन को समाप्त कर मूल विद्यालय में सेवा देना है, इसके बावजूद कइ ऐसे शिक्षक हैं जो ड्यूप्टेशन में सेवा दे रहे हैं। जबकि झारखंड शिक्षा सचिव के रवि के द्वारा सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को 30 जून तक नियम संगत स्थानांतरण का निर्देश दे चुके है। इसके बावजूद जिले में स्थानांतरण प्रक्रिया अधर में लटका हुआ है। श्री यादव ने जांचोंपरांत शीघ्रता पूर्वक नियम संगत शिक्षकों के स्थानांतरण कराने की मांग की है। ज्ञापन की प्रतिलिप उपायुक्त, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक हजारीबाग को भी भेजी गई है।