नकली पीस्टल के साथ तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार…

0
385

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लावालौंग थाना क्षेत्र अंतर्गत टुनगुन से रतनाग जाने वाली सड़क में लुट पाट के घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। उपरोक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ सिमरिया अशोक कुमार ने बताया कि सूचना का सत्यापन मेरे नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक मोटरसाईकिल में सवार तीन अपराधकर्मी को नकली पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। आगे बताया गया है कि कृष्णा भुईयां पिता रितु भुईयां ग्राम टुटीलावा, थाना सिमरिया, जिला चतरा से लुटपाट किया गया। लुटपाट करने वाले अनिल भुईयां पिता रमेश भुईयां, अर्जुन गंझू पिता चितावन गंझू उर्फ चिंतामन गंझू, दोनो ग्राम कदले, थन्नु कुमार पिता करीमन भारती ग्राम नावाडीह, पंचायत बरैनी, तीनो थाना सदर जिला चतरा को गिरफ्तार करने के साथ लूटी गई मोबाईल, नकली पिस्टल एवं एक मोटरसाईकिल जेएच 13 जे 2093 बरामद कियाग या। इस संबंध में लावालांग थाना कांड संख्या 39/2023 में धारा 392 भादवि दर्ज कर तीनों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के उपरांत जेल भेज दिया गया। छापामारी में एसडीपीओ सिमरिया, थाना प्रभारी बमबम कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रामाशीष शुक्ला, सहायक अवर निरीक्षक घनश्याम प्रसाद सिंह एंव सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।