ह्वाइट बेल्ट की परीक्षा में ताइक्वांडो खिलाड़ियों नें मारी बाजी…

0
227

न्यूज स्केल संववाददात
चतरा। लवालौंग प्रखंड मुख्यालय स्थित डीएवी शिक्षा दीप के परिसर में चतरा ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा बेल्ट ग्रेडिंग को लेकर ह्वाइट बेल्ट फाइनल टेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हैपकिडो के प्रदेश अध्यक्ष सह ताइक्वांडो के जिला सचिव विकास केसरी, लावालौंग प्रखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के डायरेक्टर अमित कुमार मिश्रा, कोच आदित्य कुमार, रेड बेल्ट के सदस्य दीप ज्योति एवं शुभम कुमार सिंह ने अहम भूमिका निभाई। परीक्षक के रूप में जिला सचिव व दोनो रेड बेल्ट सदस्य ने फाइटिंग टेस्ट का निरीक्षण कर बच्चों की योग्यता जांच की। वहीं कोच ने पूरी अवधि में मुख्य कोच की भूमिका निभाई। फाइटिंग टेस्ट के दौरान बच्चों नें जबरदस्त प्रदर्शन कर ह्वाइट से येलो बेल्ट के लिए अपना मुकाम हासिल किया। इस दौरान बच्चों का बेहतर प्रदर्शन देखकर जिला सचिव ने खिलाड़ियों के साथ डायरेक्टर व कोच की बेहद सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस जज्बे के साथ यहां के बच्चे ताइक्वांडो मार्शल आर्ट में कड़ी मेहनत कर रहे हैं, वैसे में आगामी निकट भविष्य में यही बच्चे राज्य देश एवं विदेशों में भी अपने कला का प्रदर्शन कर लावालौंग जैसे सुदूरवर्ती प्रखंड का नाम रौशन करेंगे। परीक्षा में गौतम कुमार, रोहित कुमार, सुषमा कुमारी, सोनाली कुमारी, बादल कुमार, राधिका कुमारी, आनंद राज, मोहित कुमार, ऐंजल कुमारी, पायल कुमारी, उर्मिला कुमारी, वरुण कुमार एवं राधिका कुमारी आदि ने भाग लिया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में कृष्णा कुमार पाठक, मो. साजीद, उमेश प्रसाद केसरी एवं प्रमोद कुमार नें अहम भूमिका निभाई।