न्यूज स्केल संववाददात
पत्थलगड़ा(चतरा): पत्थलगड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के समीप निवासी विधवा ने बरवाडीह निवासी इरशाद मियां उर्फ खेटा पर घर में घुसकर छेड़खानी का आरेप लगाया है। इस बाबत थाने में महिला द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस कांड़ 20/2023 में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। इस मामले में भारतीय स्टेट बैंक पत्थलगड़ा के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। वहीं इस मामले में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के आशीष दांगी के द्वारा पुलिस से 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए आगे आंदोलन की चोतावनी दी है। इस मामले में थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कांड दर्ज कर मामले की छान बीन की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।