
न्यूज स्केल संववाददात
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र में संचालित कई विकास योजनाओं में अनियमितताओं का अंबार लगा हुआ है। पिछले हीं दिनों लघु सिंचाई विभाग से क्रियान्वित तालाब निर्माण की अनियमितता का मामला थमा नहीं कि मानसून की पहली बारिश में हीं प्रखंड क्षेत्र के मिश्रौल बाजार टांड में निर्मित गार्डवाल व नाली शनिवार को धराशायी होकर अपनी बानगी बयां कर गया। ग्रामीणों ने संवेदक पर घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने का अरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार भवन प्रमंडल विभाग द्वारा लगभग 24 लाख रुपए की लागत से उक्त गार्डवाल व नाली का निर्माण संवेदक गोपाल राणा के माध्यम से विभाग ने कुछ माह पूर्व हीं कराया था। दूसरी ओर पुराने जर्जर गार्डवाल को प्लास्टर कर खानापूर्ति करते हुए योजना की राशि निकाले से अभियंता व संवेदक के सांठ-गांठ होने की चर्चा अब जोरों पर है। निरीक्षण के दौरान बीस सूत्री उपाध्यक्ष नीरज तिवारी ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की भेंट विकास योजनाओं का चढ़ना दुःखद है। उपायुक्त व श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता को समुचित जानकारी देकर उच्चस्तरीय जांच व कार्रवाई की मांग की जाएगी।