जेल अदालत में एक बंदी रिहा…

0
119

न्यूज स्केल संववाददात
चतरा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सचिव महोदया प्रज्ञा वाजपेयी द्वारा रविवार को जेल आदालत का आयोजन किया गया। जेल आदालत में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मुक्ति भगत, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विनय कुमार लाल एवं सदीश उज्जवल बैक न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सह प्रधान दंडाधिकारी एवं जेलर और प्राधिकार कार्यालय के सहायक मो. नौशाद आलम, मो. हसन, प्रदीप कुमार बर्तम, पीएलभी राजेश कुमार मौजूद थे। जिसमें अभियुक्त रोहन भुईयां पिता पेरू भुइयां ग्राम कसियाडीह, थाना राजपुर, जिला चतरा, जो 33 वन अधिनियम के अन्तर्गत जेल में बंद था। जिसे दोष स्विकार करने के साथ 3000 रूपया फाइन जमा किरने के उपरांत रिहा किया गया। वाद न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मुक्ति भगत के कोर्ट में लम्बित था।