चंद्रशेखर आजाद चौक से कल निकलेगी पहाड़ी मंदिर तक पैदल विशाल कांवर यात्रा
लोहरदगा।
जिले से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पहाड़ी मंदिर रांची 80 किमी तक जाने वाले पैदल कावर यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। महाकाल क्लब के आजीवन संरक्षक सह पूर्व नप डिप्टी चेयरमैन बलराम साहू ने शिवभक्तों से भारी संख्या में इस यात्रा में शामिल होने की अपील करते हुए बताया कि यह आयोजन सावन के पहले सोमवारी को लेकर होता है। उन्होंने कहा कि सावन माह में बाबा पर जलाभिषेक करने से बाबा सबकी मनोकामना पूर्ण करते है। महाकाल क्लब के अध्यक्ष रितेश कुमार उर्फ कुणाल और सचिव निश्चय वर्मा ने शिवभक्तों से अपील की है कि भारी संख्या में शामिल होकर इस कांवर यात्रा को सफल बनाएं। उन्होंने जिले के तमाम सनातन धर्मावलंबियों के साथ विभिन्न हिंदू संगठनों को भी यात्रा में शामिल होकर जत्था का उत्साह बढ़ाने की अपील की है। बताया गया 9 जुलाई को सुबह 7 बजे से चंद्रशेखर आजाद चौक से जत्था पहाड़ी मंदिर के लिए रवाना होगी। कांवरियों को जिले के गणमान्य लोगों द्वारा रवाना किया जाएगा। जिसके बाद शंख नदी से जल उठाया जाएगा। जहां से पुरोहित द्वारा संकल्प कराने के बाद यात्रा आगे की ओर प्रस्थान करेगी। बताया गया कि यह यात्रा बीते कई वर्षों से निरंतर निकाली जा रही है। इस वर्ष यात्रा को और भी भव्य रूप से निकालने की तैयारी पूरी कर ली गई है। यात्रा में शामिल होने वाले शिवभक्तों से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करा लेने की अपील की गई है। इससे पूर्व तक क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को आमंत्रण पत्र देते हुए इस यात्रा में शामिल होकर यात्रा की शोभा बढ़ाने की अपील की गई।