होटल प्रबंधन के क्षेत्र में दक्षता प्राप्त कर रोजगार के सुनहरे अवसर, जल्दी करे अप्लाई_*

Anita Kumari
2 Min Read

लोहरदगा: जिला प्रशासन लोहरदगा द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एण्ड अप्लाइड न्यूट्रीशन (होटल प्रबंधन खानपान तकनीक एवं पोषण आहार संस्थान) ब्राम्बे, राँची के साथ लोहरदगा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 10वीें/12वीं उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को होटल प्रबंधन के क्षेत्र में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु एमओयू किया गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, ब्राम्बे, राँची में अगस्त, 2023 से प्रारंभ होने वाले निम्नाकित कोर्स हेतु लोहरदगा जिला के होटल प्रबंधन क्षेत्र में रोजगार के इच्छुक युवक/ युवती अपने प्रखण्ड मुख्यालय/ जिला योजना कार्यालय, लोहरदगा में दिनांक 18.07.2023 तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जमा कर सकते हैं।

आवेदक की योग्यता, कोर्स व अवधि

01. डिप्लोमा इन फ्रंट ऑफिस कोर्स के लिए आवेदक का 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष 6 माह होगी।

02. डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग कोर्स के लिए आवेदक का 10+2 की परीक्षा पास होना आवश्यक है। इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष 6 माह होगी।

03. क्राफ्टमैनशिप सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड प्रोडक्शन एण्ड पेटिसरी* कोर्स के लिए आवेदक का 10वीं की परीक्षा पास होना आवश्यक है। इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष 6 माह होगी। प्रत्येक कोर्स में 40 युवाओं/युवतियों का प्रति बैच में चयन किया जायेगा। आवेदन प्रपत्र www.lohardaga.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है अथवा किसी भी कार्यालय दिवस के दिन कार्यालय अवधि में संबंधित प्रखण्ड कार्यालयों/ जिला योजना कार्यालय, लोहरदगा से प्राप्त किया जा सकता है। साथ हीं किसी भी संशय के निराकरण हेतु मोबाईल नं० 8603984499 या 7979967682 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उक्त जानकारी जिला योजना पदाधिकारी, लोहरदगा द्वारा दी गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *