पुलिस और नक्सलियों में हुई भीषण मुठभेड़, एक पिस्टल, 25 राउंड जिंदा कारतूस बरामद

0
125

न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान के दौरान झारखंड जगुवार की टीम से नक्सलियों की भीषण मुठभेड़ जिले के कुन्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरा-पलामू बॉर्डर पर स्थित अनगड़ा जंगल में हुई। मुठभेड़ प्रतिबंधित टीएसपीसी के रिजनल कमांडर आक्रमण गंझू के दस्ते के साथ हुई। हालांकि जंगल का लाभ उठाकर आक्रमण अपने दस्ते के साथ भागने में सफल रहा। एसपी ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि आक्रमण अपने दस्ते के साथ अंनगाड़ा जंगल में भ्रमणशील है। सूचना पर जगुआर और जिला पुलिस जगल पहुंची थी। मुठभेड़ के बाद जंगल की घेराबंदी कर पुलिस व जगुआर के जवानो ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान एक विदेशी पिस्टल, 25 राउंड जिंदा कारतूस, 2 मैगजीन तथा दैनिक उपयोग के सामान व 3 मोबाइल बरामद हुआ। एसपी ने पुनः सभी नक्सलियों को आगाह किया कि सरकार की आत्म समर्पण नीति का लाभ लें और आत्म समर्पण करें। अन्यथा आज न कल मारे जायेंगें।