जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक में करीब 10 करोड़ की 100 से ज्यादा योजनाओं का हुआ अनुमोदित

0
116

न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। जिसमें जिला योजना से अनाबद्ध निधि द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023-24 में प्राप्त आवंटन के विरूद्ध ली जाने वाली योजनाओं पर विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। अनाबद्ध निधि मद अंतर्गत विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के निर्माण के साथ चापानल, पीसीसी सड़क, पुल-पुलिया, भवन निर्माण कार्य आदि महत्वपूर्ण योजनाओं के अनुमोदन पर चर्चा की गई। मुख्य रूप से कान्हाचट्टी प्रखंड के तमाशीन में पेयजल हेतु डीप बोरिंग, यात्री शेड व सीसीटीवी अधिष्ठापन कार्य, प्रतापपुर प्रखंड के बरुरा शरीफ में सामुदायिक शौचालय, स्नान घर व सोलर लाइट का अधिष्ठापन, विभिन्न दाल भात केन्द्रों के लिए टेबल, कुर्सी व थाली की व्यवस्था, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सोलर लाइट व सीसीटीवी मोनिटरिंग सिस्टम की व्यवस्था तथा चिन्हित अति दुर्गम क्षेत्रों में पीसीसी पथ निर्माण व घोर सूखा पीड़ित इलाकों को चिन्हित करते हुए वहां चापानल अधिष्ठापन कार्य समेत 100 से ज्यादा योजनाओं का अनुमोदित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, एसडीओ मुमताज़ अंसारी, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।