2 किलो अफीम के साथ अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरफ्तार

0
132

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। नशे के सौदागरों के विरुद्ध पुलिस टीम ने करवाई करते हुए जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पथेल गांव से 2 किलो अफीम के साथ अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। डीएसपी मुख्यालय केदार राम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि पथेल में बाहर से एक व्यक्ति अफीम की खरीददारी करने आया है। आगे बताया कि सूचना का सत्यापन करते हुए मेरे नेतृत्व में थाना प्रभारी बिनोद यादव, सअनी शिव प्रकाश शाह व सुरेंद्र चातर द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया और पथेल कोलघाट के समीप से एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल जेएच 13 एच 0429 को रोककर तलाशी ली गई जिसमें बैग से प्लास्टिक थैले में रखे 2 किलो अफीम बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान शंकर सुमन मध्यप्रदेश के सोयल थाना क्षेत्र निवासी के रु में की गई। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त मोबाइल बराम किया और संबंधित धाराओं में प्रार्थमिकि दर्ज कर उसे न्यायलय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया।